अब आँखों में पानी की जगह हमको अंगारे भरने हैं
इन वहशत की अंधी गलियों में कुछ उजियारे भरने हैं
आतंकवाद की लपटों से जो उजड़ रहा है गुलशन ये
उजड़े उजड़े इस गुलशन में नए गुल भी न्यारे भरने हैं
कुंठा ले के क्यूँ जीना है क्यूँ घूँट जहर का पीना है
जो सूख चुके तालाब ह्रदय के उनके किनारे भरने है
अब शीश चढ़ा भारत माँ को अपनी कुर्बानी दे दे के
इस रिक्त हो चुके आसमान में हमको तारे भरने हैं
शोषण की इस गर्मी से जो भाव दिलों के सूख गए
अब सींच सींच के लहू जिस्म का भाव वो सारे भरने हैं
अब आँखों में पानी की जगह हमको अंगारे भरने हैं
इन वहशत की अंधी गलियों में कुछ उजियारे भरने हैं
संदीप पटेल "दीप"
No comments:
Post a Comment