दिलों में आज कोई शम्मा जलाओ तो जरा
लहू से फिर लहू का रंग मिलाओ तो जरा
जलेंगे आज भी दीपक लगेगी आग पानी में
दीयों को आज दीपक राग सुनाओ तो जरा
ज्ञानी शब्द भेदी का एक चौहान कलयुग में
अरे तुम देख कर एक तीर चलाओ तो जरा
मेहर-ओ-माह भी पाना कोई मुश्किल नहीं है
चश्म को आसमां के सपने दिखाओ तो जरा
अरे माँ बाप का सजदा कर लो अगर घर पे
कौन है मंदिर मस्जिद में ये बताओ तो जरा
धोना है पाप ही अगर तो गंगा क्यूँ जाना
तौबा का अश्क एक दिल से गिराओ तो जरा
ये तुम भी जानते हो मुल्क मिरा किसने है लूटा
मार के लात तो फिर उनको भगाओ तो जरा
तुम्हारे हाँथ की लकीर पे जो भी लिखा होगा
मिलेगा काम कर के इनको मिटाओ तो जरा
अरे क्यूँ सर्द हो गया तुम्हारे इश्क का जुनूं
"पटेल" फिर आग चाहतों की लगाओ तो जरा
संदीप पटेल
मित्रों समयाभाव की वजह से यदि कुछ त्रुटी हो तो अवश्य बता के अपनी प्रतिक्रिया दें
लहू से फिर लहू का रंग मिलाओ तो जरा
जलेंगे आज भी दीपक लगेगी आग पानी में
दीयों को आज दीपक राग सुनाओ तो जरा
ज्ञानी शब्द भेदी का एक चौहान कलयुग में
अरे तुम देख कर एक तीर चलाओ तो जरा
मेहर-ओ-माह भी पाना कोई मुश्किल नहीं है
चश्म को आसमां के सपने दिखाओ तो जरा
अरे माँ बाप का सजदा कर लो अगर घर पे
कौन है मंदिर मस्जिद में ये बताओ तो जरा
धोना है पाप ही अगर तो गंगा क्यूँ जाना
तौबा का अश्क एक दिल से गिराओ तो जरा
ये तुम भी जानते हो मुल्क मिरा किसने है लूटा
मार के लात तो फिर उनको भगाओ तो जरा
तुम्हारे हाँथ की लकीर पे जो भी लिखा होगा
मिलेगा काम कर के इनको मिटाओ तो जरा
अरे क्यूँ सर्द हो गया तुम्हारे इश्क का जुनूं
"पटेल" फिर आग चाहतों की लगाओ तो जरा
संदीप पटेल
मित्रों समयाभाव की वजह से यदि कुछ त्रुटी हो तो अवश्य बता के अपनी प्रतिक्रिया दें
No comments:
Post a Comment