Friday, 11 November 2011

राजनीति

भारत की बेकारी है सरकारी है राजनीति
आम जनता के साथ गद्दारी है राजनीति

नेताओं की फैलाई बीमारी है राजनीति
भ्रष्ट मन से लिप्त अधिकारी है राजनीति

युवाओं में ऊहापोह भरी बेकरारी है राजनीति
दलितों का दमन करती खुमारी है राजनीति

मंहगाई जैसे भयंकर महामारी है राजनीति
वहशी नेताओं के लिए अब तक कुंवारी है राजनीति ................SPS ..............

1 comment:

  1. राजनीति पर सुंदर कटाक्ष संदीप बाबू

    ReplyDelete