निजामी ये रक्षक वतन बेच देंगे
धरा लुट गयी तो गगन बेच देंगे
सुहाता नहीं इनको जिन्दा परिंदा
ये नदियाँ पहाड़ औ चमन बेच देंगे
सजावट बनावट इन्हें भा रही है
ये खिल के बिखरते सुमन बेच देंगे
अगर आँख खोलोगे अपनी नहीं तो
ये भाभा कलाम औ रमन बेच देंगे
सजा लो अभी तुम नई कोई वेदी
ये बलिदान कर कर हवन बेच देंगे
हटा लो निगाहें अभी झूठ से तुम
ये वरना शहीदों के तन बेच देंगे
ये गुमराह सोहरत के अंधे हैं लोगो
सम्हाल जाओ वरना ये मन बेच देंगे
ये दहशत ये वहशत के अंधे पुजारी
जमीं से तुम्हारी अमन बेच देंगे
ये फिरते हैं फानूश बन के जहां में
बुझा "दीप" तुमको पवन बेच देंगे
संदीप पटेल "दीप"
धरा लुट गयी तो गगन बेच देंगे
सुहाता नहीं इनको जिन्दा परिंदा
ये नदियाँ पहाड़ औ चमन बेच देंगे
सजावट बनावट इन्हें भा रही है
ये खिल के बिखरते सुमन बेच देंगे
अगर आँख खोलोगे अपनी नहीं तो
ये भाभा कलाम औ रमन बेच देंगे
सजा लो अभी तुम नई कोई वेदी
ये बलिदान कर कर हवन बेच देंगे
हटा लो निगाहें अभी झूठ से तुम
ये वरना शहीदों के तन बेच देंगे
ये गुमराह सोहरत के अंधे हैं लोगो
सम्हाल जाओ वरना ये मन बेच देंगे
ये दहशत ये वहशत के अंधे पुजारी
जमीं से तुम्हारी अमन बेच देंगे
ये फिरते हैं फानूश बन के जहां में
बुझा "दीप" तुमको पवन बेच देंगे
संदीप पटेल "दीप"
No comments:
Post a Comment